ग्राम पंचायत निसरपुर में मोबिलाइजर पद की नियुक्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पद रिक्त होने के बाद दावेदार अजय दिलीप सांवले एवं ग्रामीणों ने पंचायत पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पंचायत के समक्ष धरना दिया।मोबीलाइजर पद के दावेदार अजय सांवले का कहना है कि पहले वह प्राथमिकता सूची में दूसरे क्रम पर थे। पहले क्रम के व्यक्ति ने इस्तीफा देने पर अपनी दावेदारी की है।