कटोरिया अंचल क्षेत्र के कल्होड़िया मौजा में 51.40 एकड़ जमीन पर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का निर्माण होना है। जिसकी स्वीकृति सरकार से मिल गयी है। साथ ही उक्त भूखंड भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा गृह विभाग बिहार को हस्तांतरित कर दी गयी है। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे सीटीएस निर्माण की स्वीकृति की खबर मिलते ही कटोरिया प्रखंड क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना हुआ है।