कलेक्टर आदित्य सिंह शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे साइकिल से बिजासन धाम पहुंचे। मां बिजासन के दर्शन कर आरती की और इसके बाद ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी समस्याएं बताई और सम्मान निधि, कुटीर पर्ची व राशन कार्ड से जुड़े आवेदन सौंपे। इस मौके पर जनपद सीईओ एबी प्रजापति, सरपंच, आदिवासी उप सरपंच अशोक कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।