आज दिन शुक्रवार को पृथ्वीपुर जनपद पंचायत के सभा कक्ष में दो दिवसीय ब्लॉक प्रोसेस लैब का समापन किया गया। जिसमें जिला मास्टर ट्रेनर एवं जिला प्रोसेस लैब में प्रशिक्षित ब्लॉक मास्टर ट्रेनर के द्वारा ब्लॉक के चयनित 42 ग्रामों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश और आवश्यक जानकारी साझा की गई।