सोमवार को दोपहर 3 बजे करीब विकासखंड जावद जिला नीमच में "माटी गणेश, सिद्ध गणेश" अभियान अंतर्गत प्रस्फुटन समितियों की कार्यशाला संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम प्रीति संघवी नाहर, विशेष अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर चोपड़ा और महाविद्यालय प्राचार्य मौजूद रहे। अभियान की विस्तृत जानकारी विकासखंड समन्वयक अर्चना भट्ट ने दी, वहीं वरदान चांगल ने मिट्टी से गणेश