पुरण वास के कुएँ में 2022 में एक महिला के पैर फिसल जाने से गिरकर मौत हो गई थी जिस पर काफी सनसनी फैल गई थी लेकिन वह कुआं पिछले दोनों ही अतिवृष्ट के चलते आज धसं गया। और उसके चारों तरफ खड़ा हो गया यह कुआं मुख्य मार्ग के एकदम करीब है ऐसे में ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की कि अगर इससे प्रशासन ने नहीं सुधारा तो बड़ा हादसा हो सकता है और उन्होंने इसे ढकने की मांग की