थाना अधिकारी पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर दक्षिण की कार्रवाई आरोपी से वारदात का माल मशरूका मोबाइल फोन बरामद। 1 सितंबर दिन सोमवार शाम 7:00 बजे राजर्षि राज आईपीएस पुलिस उपायुक्त जयपुर ने बताया जयपुर शहर में हो रही वारदात की खुलासा एवं कार्रवाई करने हेतु विशेष निर्देश प्रदान किए गए थे ।जिस पर कार्रवाई हेतु योगेश चौधरी आईपीएस सोडाला जयपुर दक्षिण को निर्देश दिये