घाघरा प्रखंड के कई होटलों में उत्पाद विभाग गुमला द्वारा छापेमारी की गई इस क्रम में ग्रीन गार्डन होटल,जय माता दी होटल,चाहत होटल,बड़काडीह स्थित ढाबा,और झोपडी नुमा होटल में छापेमारी की गई।इस क्रम में एक होटल से 9 बियर की बोतल और 2.25लीटर विदेशी शराब बरामद किया जबकि एक ढाबा स्थित झोपड़ी नुमा होटल कि घर से तलाशी में 50 किलो जावा महुआ और 5 लीटर महुआ शराब जप्त किया