गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में एक बार फिर से उफान आने पर लोगों की एक बार फिर से परेशानी बढ़ गई है। इधर जलस्तर वृद्धि के कारण परमानंदपुर स्थित श्यामलाल चंद्रशेखर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल सह पारा मेडिकल संस्थान में पानी पूरी तरह से फैल गया है। इसके अलावा नगर परिषद के बलुआही स्थित दो वार्डों में भी जलस्तर वृद्धि के कारण कई घरों में पानी फैल गया है।