नैनीझील में इन दिनों तैरते कछुए लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बरसात के चलते झील भरने के बाद कछुए झील में तैरते और पेड़ की खूंटी में बैठे नजर आए। लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार नैनीझील में कछुए देखे हैं सोमवार चार बजे जीव विज्ञान विशेषज्ञ प्रोफेसर एचसीएस बिष्ट ने बताया कि नैनीझील में कछुए ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह सकते हैं।