घुमंतु खानाबदोश कुरियार यानी कुरेडी समाज के बच्चों को आवासीय विद्यालय की सुविधा सहित तीन सूत्री मांगों के समर्थन में आज घुमंतु खानाबदोश कुरियाड महासंघ के बैनरतले समस्तीपुर में स्थानीय कुरियार समाज के लोगों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर के समाहरणालय के समक्ष घेराव किया और नारेबाजी की.