ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। पूर्व एमएलसी सह ब्रह्मपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हुलास पांडेय ने मौजूदा विधायक पर बुधवार की दोपहर दो बजे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में क्षेत्र का विकास बुरी तरह ठप पड़ा है।