बलौदाबाजार जिले के भाटापारा शहर में लगे मीना बाजार में झूला झूलते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से महिला झूले में लटक गई। समय रहते मीना बाजार के कर्मचारी ने महिला की हौसला आफजाई की। महिला ने भी हिम्मत दिखाते हुए झूले को पकड़ी रही। इस बीच युवक महिला के पास पहुंचकर उसको सुरक्षित नीचे उतारा। गनीमत था कि झूला उस वक्त स्पीड में नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।