वजीरगंज क्षेत्र के पौराणिक मंदिर बालेश्वरनाथ पर कजरी तीज के अवसर पर आयोजित मेले की तैयारी का तहसीलदार अनुराग पाण्डेय ने जायजा लिया। मंगलवार को हजारों कांवरिये व स्थानीय लोग जलाभिषेक करेंगे।तहसीलदार ने मंदिर परिसर में कीचड़ को देखते हुए बालू डलवाने का निर्देश दिया।मंदिर के महंथ बिन्दे बाबा ने बताया कि आरती के बाद भोर दो बजे कपाट खोल दिया जाएगा।