सुजानगढ़। क्षेत्र के गांव सड़ू में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार शाम करीब सात बजे सांडवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झटेरा (नागौर) निवासी एक युवक ट्रक में सवार था। पराली से भरा ट्रक तेहनदेसर की तरफ से आ रहा था और कल्याणसर गौशाला में पराली डालने के लिए जा रहा था। जैसे ही सडू गांव के बीच में पहुंचा।