चित्रकूट के परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में साक्षी गोपाल का मंदिर है जो की बहुत पौराणिक माना जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर की दीवारों पर सीताराम लिखने से साक्षात भगवान राम के दर्शन होते हैं और यह भी माना जाता है कि अगर आप सीताराम लिखते हैं तो सभी मन्नते भी आपकी पूरी होती हैं ।