गुरुवार की दोपहर 1 बजे बरेला थाने में गोरखपुर नीवासी कोनाल बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह मामा की बाइक लेकर पड़वार होते हुए बीती रात बघराजी बड़ी मम्मी से मिलने जा रहा था।वह प्रेमिलाल फार्म हाउस के पास पहुच 3 बाइक में 6 लोग खड़े थे।जिन्होंने बाइक रोककर धमकाते हुए उसका मोबाइल,1500 रु और बाइक लूट ली।वही विरोध किया तो सभी मिलकर मारने दौड़े वह जान बचाकर भागा।