बिहार राज्य किसान सभा की पश्चिम चंपारण जिला काऊंसिंग की बैठक मीना बाजार इस्थित रिक्शा मज़दूर सभा भवन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय किसान कमेटी सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि दिसंबर तक पंचायत, अंचल व जिला सम्मेलन पूरे कर लिए जाएंगे और अखिल भारतीय किसान सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन फरवरी 2026 में आंध्र प्रदेश में होगा।