निरसा के खुशरी पंचायत में ईसीएल मुगमा एरिया की खुशरी ओसीपी प्रबंधन द्वारा फुटबॉल मैदान के समीप मिट्टी कटाव के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नया मैदान देने की मांग की है, जबकि प्रबंधन 2-3 महीनों में नया मैदान तैयार करने का आश्वासन दे रहा है।