जिले में सोमवार को जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 5 में 11वीं के छात्र का शव सोमवार दोपहर 12:00 के लगभग फंदे पर लटका मिला है।उसकी पहचान करण भाभौर उम्र 16 वर्ष पिता वीरेंद्र भाभौर निवासी रामा के रूप में हुई है। वह रविवार को छुट्टियां विताकर घर से लौटा था। घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। इधर पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।