रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र नादाना गांव में कच्चा मकान गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। यह घटना आज उस वक्त हुई है जब पुराने जर्जर मकान को गिराकर नया निर्माण कार्य शुरू किया जाना था। तभी अचानक से कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया है। इस दौरान मकान मालिक सहित एक श्रमिक की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई है।