जानकारी सोमवार सुबह 9 बजे मिली समरानिया कस्बे में खटका निवाड़ी रोड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें 3 जने घायल हो गए। फरेदुआ निवासी देवेंद्र कश्यप, एवं अन्य एक नाहरगढ़ निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए एवं फरेदुआ निवासी हरिलाल जाटव को भी मामूली चोटें आई। दो गंभीर घायलों को एंबुलेंस द्वारा बारां रैफर कर दिया गया।