सिवनी पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक पवन उइके की बालाघाट में संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। बताया गया कि मृतक पवन कुछ दिनों में बीमार थे। शुक्रवार को बालाघाट जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई की। पवन उइके (40) मूल रूप से ग्राम बीजादेवरी थाना छपारा (सिवनी) के निवासी थे।