कस्बा के बिजली घर मैदान में चल रही 9 दिवसीय भागवत कथा के 6वे दिन यानी आज रविवार शाम करीब 5 बजे पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा नेता महिपाल सिंह यादव व युवा नेता सुरजीत यादव ने भागवत पंडाल में शिरकत की।इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने सरस कथा वाचक सुनैना किशोरी को पटका आदि पहनाकर सम्मानित किया।तो वहीं मां दुर्गा समिति के सदस्यों ने दोनों नेताओं को सम्मानित किया।