गोविंदगढ़ पुलिस ने शनिवार को दोपहर तीन बजे ऑपरेशन साइबर संग्राम अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गोविंदगढ़ अस्पताल के एटीएम कार्ड के पास से दबिश देकर एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ठगी गई 70 हजार रुपए की नकदी तीन एटीएम कार्ड, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है।