जसवंतनगर के ग्राम झीला के पास स्थित भोगनीपुर गंग नहर के किनारे मगरमच्छ देखकर सनसनी सी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। शोर सुनकर मगरमच्छ पुन: पानी में चला गया। मगरमच्छ निकलने की सूचना पर वनकार्मिकों के पहुंचने से पहले ही लोगों की भी और शोर के चलते मगरमच्छ पुन: नहर के पानी में चला गया। इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है।