जिला मुख्यालय के करौली मंडरायल सडक मार्ग स्थित रणगंबा तालाब के पास पेट्रोल पंप पर मोड़ पर खडी ट्रेक्टर ट्रोली में RCC का मंडरायल से काम कर लौट रहे 3 बाइक सवारों ने तेज रफ्तार की वजह से नियंत्रित नहीं होने से ट्रोली से टकराने से मुकेश महावर दिनेश माली गंभीर घायल जबकि 1अन्य को मामूली चोट आई। मौके पर 108 नहीं पंहुचने पर निजी वाहन से उपचार हेतु अस्पताल पंहुचाया।