मंगलवार को हलसी प्रखंड में तीन पंचायतों भनपुरा, बल्लोपुर एवं महरथ में राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन हुआ. अपराह्न 2 बजे भनपुरा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भनपुरा में लोगों से जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त किया जा रहा था. इधर बल्लोपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य बल्लोपुर एवं महरथ में माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित हुआ.