कुटुंबा थाना की पुलिस ने गुरुवार को एक अज्ञात महिला का शव थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के समीप के बसडीहा नहर से बरामद की है. वैसे शव की पहचान अभी तक नही हुई है. महिला का शव नहर किनारे झाड़ी में फंसा हुआ था. इसी क्रम में शव से दुर्गंध निकलने पर ग्रामीणों को इसका पता चला और पुलिस को इसकी सूचना दी.