हिण्डौनसिटी एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह एवं वृत्ताधिकारी के संयुक्त नेतृत्व व मार्गदर्शन में "संडे ऑन साईकिल" रैली का आयोजन 24 अगस्त रविवार को सुबह 9 बजे के करीब लव पॉइंट हिंडौन जलसेन की पाल से लेकर चौपड़ सर्किल तक साइकिल रैली का आयोजन किया। इस दौरान हिंडौन सर्कल की कोतवाली थानाधिकारी,नई मंडी थानाधिकारी,हिंडौन सदर थानाधिकारी मय स्टाफ के शामिल रहे।