किशनगंज जिले के कुशियारी पंचायत में बृहस्पतिवार को 3:00 बजे टी फैक्ट्री का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिले के डीएम विशाल राज व डीदीसी स्पर्श गुप्ता पहुंचकर फीता काटकर शुभारंभ किया। जिले के डीएम विशाल राज ने बताया के टी फैक्ट्री जीविका दीदी को दिया गया है। जो के जीविका दीदी रोजगार मिला है। जिससे जीविका दीदीयो में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।