मिर्जापुर चौराहे पर रेडीमेड कपड़े व किराना की दुकान में चोरों ने होल से दाखिल होकर व नकब लगाकर बीती रात्रि चोरी की। दरअसल ननकऊ की रेडीमेड कपड़ों की दुकान से कपड़े व कुछ नकदी जबकि दूसरी महमूद रजा की किराना की दुकान से नकदी चोरी हो गया। वहीं आज सुबह जब दोनों दुकानदारों ने दुकान खोला तो चोरी की जानकारी हुई पुलिस को तहरीर दी गई है।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है