जून माह में कैराना कोतवाली क्षेत्र में भास्कर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रखे जनरेटर से सामान चोरी और जुलाई माह में खेत पर बने कमरे से चोरी की घटना हुई थी। दोनों घटनाओं में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम रूस्तम उर्फ काला है और वह मोहल्ला आलखुर्द कैराना का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से तांबे का तार व रुपये बरामद हुए।