दमोह जिले में खुले बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज अंगलवार सुबह 11 बजे आम नागरिकों अपील की है। की अगर कही पर भी खुले और असुरक्षित बोरवेल की जानकारी मिलती है। तो दमोह हेल्पलाइन नंबर 07812- 350300 पर दें ताकि स्थानीय निकाय की मदद से उन्हें बंद करवाया जा सके। ओर बोरवेल से होने वाली दुर्घटनाओं को रोक जा सके।