रैगांव विधानसभा के शासकीय प्राथमिक शाला भंवर गांव में तैनात शिक्षक सुंदर लाल लड़िया और विरान प्रजापति की लापरवाही ने शिक्षा विभाग को कटघरे में ला खड़ा किया है। ड्यूटी के दौरान टेबल पर पैर रखकर आराम फरमाते इन शिक्षकों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। यह नजारा न केवल शर्मनाक है, बल्कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहा है।