बदनावर बखतगढ़ के पास ग्राम निंदवानिया में 30 साल के राम प्रसाद पिता नंदराम वसुनिया की बीती रात बुधवार को घर में सांप काटने से मौत हो गई।पता चलने पर परिजन उसे बदनावर अस्पताल लाए किंतु बचाने में सफलता नहीं मिली। अस्पताल की सूचना पर बदनावर पुलिस ने गुरुवार को मर्ग कायम कर पीएम करने के बाद शव घर वालों के सुपुर्द कर दिया।