आईएमसीटी टीम चंबा जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंची है। अपने इस दौरे के दौरान यह टीम आपदा प्रभावित क्षेत्र में हुए नुकसान का जायज़ा लेने वाली है। सबसे पहले यह टीम उन एरिया में जा रही है जहां पर भूस्खलन के चलते काफी ज्यादा नुकसान हुआ है या फिर उस नुक़सान को कम करने की आवश्यकता है।इसी कड़ी में यह टीम सिमणी, समलेऊ के ऐसे क्षेत्रों में पहुंची।