उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिंगरौसी में नाली ख़रजे और खराब रोड से लोगों में आक्रोश दी जानकारी उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिंगरौली के जवाहर खेड़ा का है जहां नाली ख़रजां और सड़क न बनने से लोगों में आक्रोश है इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यहां पाइप लाइन पड़ने से रोड और खरंजा दोनों बर्बाद हो गए हैं आने-जाने समस्याएं हो रही हैं।