झुंझुनू SP बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में बीती रात 8: बजे से लेकर करीब 2:00 बजे तक झुंझुनू जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई और हर आने-जाने वाले वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई वाहनों की तलाशियां ली गई SP ने बताया जिले में किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि ना हो कोई अपराधी जिले मेंप्रवेश न करे इसको लेकर अभियान चलाया गया है