मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट में कहा कि ऊर्जा का भंडार सूर्य है। हमारी सनातन संस्कृति अद्भुत है। हमारे हर काम द्वीप प्रज्वलन से होता है। बिजली ने पूरी दुनिया की कायापलट की। हमारे ऋषियों ने सारे ग्रहों की रचना, गति, किसकी परिक्रमा करता है सब बताया। आज एमपी को ऊर्जा राज्य बनाकर दिल्ली मेट्रो ट्रेन चला रहे हैं।