बड़वानी विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एडीआर भवन में पर्यावरण संरक्षण पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के महत्व और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में सचिव/न्यायाधीश श्री अमूल मंडलोई ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदूषण अधिनियम के नियमों का पालन करना आवश्यक है।