बरेली में बिजली समस्या के तत्काल समाधान के लिए ऊर्जा विभाग ने क्यूआरटी (क्विक रेस्पॉन्स टीम) का गठन किया है। बुधवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कोतवाली थाना क्षेत्र से क्यूआरटी की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।क्यूआरटी की चार टीमें गठित की गई हैं, जो किसी भी तरह की फाल्ट या आपात स्थिति की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगी।