धरहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार की संध्या लगभग 6 बजे दशरथपुर रेलवे स्टेशन के पास से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की। थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर बैग में शराब लेकर स्टेशन की ओर जा रहा है।सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। तलाशी के दौरान सड़क किनारे एक बैग मिला।