त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है।रविवार की रात थाना क्षेत्र के हटवा गांव में एक घर को निशाना बनाया, जहां छत के रास्ते घर में घुसकर दो हजार नगदी समेत करीब दो लाख से अधिक कीमत के जेवरात को लेकर रफूचक्कर हो गए। सोमवार को सुबह जगने के बाद चोरी की जानकारी हुई तो पीड़ित ने त्रिलोकपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।