बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कनीय अभियंता सूरज कुमार ने गोह थाना क्षेत्र के मुंजहडा़ गांव में छापेमारी कर तीन लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। जिसमें उक्त गांव निवासी सिद्धनाथ राम 68037, विकास कुमार 81389 व रंजीत कुमार सिंह 95799 रुपए विद्युत राजस्व गबन के मामले में स्थानीय थाना में सोमवार को केस दर्ज कराया है