पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने बुधवार दोपहर बाद करीब दो वजे वीडियो व्यान जारी कर फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया द्वारा खनन के ऊपर सदन में दी गईं प्रतिक्रिया का स्वागत किया है. कहा विधायक ने पार्टी से ऊपर उठकर लोगों क़ी आबाज को सदन में रखा है. जोकि स्वागतयोग्य है. कहा वह अपने पिता स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के पदचिन्हो पर चल रहे है.