गुरुवार शाम 4:00 बजे पनियरा विकास खंड क्षेत्र में बाँकी मंदिर से बड़हरा लाला की ओर जाने वाले जर्दी बंधे की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है। बंधे पर कई स्थानों पर रेनकट और रैटहोल बनने से ग्रामीणों में बाढ़ का खतरा लेकर चिंता बढ़ गई है।ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बरसात में बंधे की पटारियों को भारी नुकसान पहुंचा था। वर्तमान में बारिश न होने से स्थिति नियंत