पन्ना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 के फोरलेन और एलीवेटेड रोड निर्माण को लेकर 14 जून को कलेक्टर कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जनसंपर्क अधिकारी देवेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि बैठक में पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कलेक्टर सुरेश कुमार, पन्ना टाइगर रिजर्व की संचालक अंजना सुचिता तिर्की सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।