सरवाड़: सरवाड़ सहित क्षेत्र के जोतायां, गोयला, शेरगढ़, सातोलाव, जावला आदि सभी गांवों में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जोतायां के गणेश जी मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। वहीं प्रातः से ही गणपति मंदिरों में दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। लोगों ने आज बुधवार प्रातः 8 बजे विघ्नहर्ता की पूजा कर मोदक का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरित