पूरनपुर बीते करीब एक साल से गंभीर बीमारी से ग्रसित पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा. विनोद तिवारी सोमवार को पूरनपुर अपनों के बीच पहुंचे तो भावुक होने के साथ ही चेहरे पर खुशी देखी गई। उन्होंने कहा कि करीब एक साल बाद अपने के बीच पहुचकर काफी खुशी है। हर पल अपने लोगों के साथ बैठने और बात करने का मन करता था। कहा कि दवा के साथ ही दुआ का असर है।